छत्रपति शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन, दुर्ग में तीन दिवसीय मेगा ओपन जॉब फेयर का सफल आयोजन,2500 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए

0:00

छत्रपति शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन, दुर्ग में तीन दिवसीय मेगा ओपन जॉब फेयर का सफल आयोजन

2500 से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए
उच्च शिक्षा में अपनी अलग छबि बना चुकी छत्रपति शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, दुर्ग द्वारा 25 जून से 27 जून तक तीन दिवसीय मेगा ओपन जॉब फेयर कॉलेज कैम्पस में आयोजित किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सीएसजीआई द्वारा आयोजित इस मेगा ओपन जॉब फेयर में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के अलावा डिप्लोमा, आईटीआई, बीएससी, एमएससी, एमबीए, बी. फार्म, डी.फार्म एवं एम.फार्म के उम्मीदवार शामिल हुए। इन छात्रों में ग्रेजुएशन, डिप्लोमा एवं आईटीआई की पढ़ाई करने के बाद रोजगार के अवसर मिलने पर गजब उत्साह देखने को मिला। छत्रपति शिवाजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आमंत्रित कंपनियों के प्रतिनिधि, एच.आर.हेड एवं अन्य रिक्रूटिंग ऑफिसर्स उपस्थित थे। कम्पनियों की ओर से आए प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्कील, बॉडी लेग्वेंज, एकॉडेमिक क्वॉलिफिकेशन, ग्रुप डिस्कशन के आधार पर चयन प्रक्रिया की। मेगा जॉब फेयर में विभिन्न जानी मानी कम्पनियाँ जिसमें मुख्यतः एटमस्टको लिमिटेड, कोरफेब प्रोजेक्ट प्रा.लि., श्रीराम इक्यूटेक प्रा.लि., मेकास्ट इंजीनियर्स, सारथी डिफेन्स (इं.) प्रा.लि. एनबिरो अब्राशियन रसिस्टेन्ट इंजीनियर्स प्रा.लि., कोर इंडिया एलएलपी, एमएसपी स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, टीओट सिस्टम्स प्रा.लि. (टेकबी), पॉयलॉन्स टेक्नोलॉजी, इनोडिड सिस्टम्स प्रा.लि., क्लॉरिअन आईटी प्रा.लि., एऑन डीजी कॉन कम्पनियों शामिल हुये।

गौरतलब है कि फार्मेसी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए नामी कंपनियाँ सलेक्शन प्रोसेस किए जिसमें फीज़र, जायड्स कैडिला, आई सिस्टम, निऑन लेबारेटरीज, टीसीएमएस (टेककेयर मेडिकल सर्विसेस), ब्ल्यू क्रॉस, ग्रुप फार्मास्युटिकलस, वेलनेस फोरइवर, जेनेरिकॉर्ट कम्पनियाँ शामिल हुये। इस तीन दिवसीय आयोजित मेगा जॉब फेयर में 2500 से ज्यादा पासआऊट स्टूडेन्ट्रा हिस्सा लिये। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री अजय प्रकाश वर्मा ने कहा कि ट्वीन सिटी में यह पहला अवसर है जब एक ही छत के नीचे इस प्रकार का मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ हमारे दुर्ग भिलाई और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। जॉब फेयर में उपस्थित उम्मीदवार काफी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि उनको अपने भविष्य संवारने का सुनहरा मौका प्राप्त हुआ। सीएसआईटी के प्रिसिंपल डॉ.संतोष कुमार शर्मा ने कहा निश्चित रूप से यह मेगा ओपन जॉब फेयर विद्यार्थियों को एक मजबूत कैरियर निर्माण हेतु प्रोत्साहन मिलेगा तथा यह एक मील का पत्थर साबित होगा। इस पूरे कार्यक्रम का कॉर्डिनेशन कॉलेज के डीन (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट तथा स्टूडेन्ट्स अफेयर) प्रो. संजय सिंह द्वारा किया गया । सीएसजीआई के सभी विभागों के HOD, फैकल्टीज़, लैब स्टाफ, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेन्ट विभाग के TPO श्री कमलेश उपाद्याय, श्री आलोक मोहंती, ट्रेनिंग प्लेसमेंट के अन्य अधिकारीगण का योगदान अत्यादिक सराहनीय रहा। छत्रपति शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्‌यूशन्स के चेयरमैन श्री अजय प्रकाश वर्मा ने इस मेगा जॉब फेयर की सफलता की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले समय में छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में देश के उत्कृष्ट एवं जानी मानी कम्पनियों, तथा MNC विद्यार्थियों के कैम्पस सलेक्शन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सीएसजीआई के चेयरमैन श्री अजय प्रकाश वर्मा, सीएसआईटी के प्रिसिंपल डॉ. संतोष कुमार शर्मा, सी.एस.जी.आई के रजिस्ट्रार श्री राजेश वर्मा , सीएसआईपी के डायरेक्टर श्री विनय द्विवेदी, सीएसआईपी के प्रिसिंपल डॉ. अमित राय एवं डीन ( ट्रेनिंग प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स अफ़ेयर्स) एवं मेगा जॉब फेयर के को-ऑर्डिनेटर प्रो संजय सिंह ने इस जॉब फेयर में चयन हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।