राज्य सरकार के विभागों में तालमेल का आभाव:- सरिता पाण्डेय

0:00

राज्य सरकार के विभागों में तालमेल का आभाव:- सरिता पाण्डेय

जिला महासचिव सरिता पाण्डेय ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है की राज्य सरकार के विभागों में तालमेल का आभाव है जिसके कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अब बात बच्चों के पोषण पर आ गई है!महिला एवम बाल विकास विभाग और बीज निगम के बीच 162 करोड़ रुपए के भुगतान न होने के कारण पिछले कई महीनों से रेडी टू ईट की आपूर्ति बाधित है जिसके कारण लाखों बच्चों के पोषण आहार का आभाव हुआ है! जिसे आपसी मसला सुलझाकर अतिशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए! साथ ही उन्होंने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र की याद दिलाते हुए रेडी टू ईट का काम पुनः स्व सहायता समूहों को आबंटित करने की बात कही है।


सरिता पाण्डेय ने महिला बाल विकास मंत्री के महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की जांच कर नाम काटने के आदेश पर भी सवाल खड़े करते हुए सवाल किया है की क्या पहले चुनावों के कारण बिना पात्रता जांच राशि प्रदान की गई है? इसके अलावा उन्होंने हजारों की संख्या में योजना से वंचित हितग्राहियों के लिए शीघ्र फॉर्म जारी करने की मांग की है!