रायपुर के होटल बेबी लॉन इन में मिली युवती की लाश, मचा हड़कंप

0:00

राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इन में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि युवती की लाश कमरा नंबर 416 में मिली है। इसी के साथ ही युवती के ब्‍वॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास मिला। युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। दोनों मृतक अंबिकापुर के रहने वाले थे। मृतक युवती का नाम वाणी गोयल बताया जा रहा है, जो कि कल से लापता थी। फोन बंद होने पर घर वालों ने रायपुर के सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस को युवती की लोकेशन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन होटल मैनेजर ने रूम नहीं खोलने दिया। इसके बाद आज फिर पुलिस की टीम आई और रूम खोला तो कमरे में युवती की लाश मिली।

इसी के साथ ही युवती के ब्‍वॉयफ्रेंड विशाल का शव देर रात उरकुरा रेलवे स्‍टेशन के पास मिला। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्‍जे में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।