जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई का ब्लाक स्तरीय धरना/प्रदर्शन 8 जुलाई को,वरिष्ठ कांग्रेसजनों को प्रभारी नियुक्त

0:00

जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई का ब्लाक स्तरीय धरना/प्रदर्शन 8 जुलाई को,वरिष्ठ कांग्रेसजनों को प्रभारी नियुक्त

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई द्वारा आगामी 8 जुलाई को जंगी धरना प्रदर्शन हेतु प्रभारी नियुक्त।

राज्य भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृध्दी की गयी है तथा प्रदेशभर में बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आमजनता एवं किसान परेशान है। विद्युत दरों में हुयी बेतहाशा बढ़ोत्तरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 08 जुलाई 2024 (सोमवार) को प्रदेश के समस्त जिला, नगर/ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया है।

धरना/प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाये गये विद्युत दर को वापस लिये जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कर प्रदेश की आमजनता सहित किसान भाईयों को राहत पहुंचाये जाने की मांग की जायेगी।