IND vs ZIM: Abhishek Sharma ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स बुक को हिलाया, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

0:00

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपने करियर का पहला शतक ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। अभिषेक शर्मा ने केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्‍के की मदद से अपना पहला टी20 इंटरनेशनल सैकड़ा जमाया। जायसवाल जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले पहले भारतीय बैटर बने।

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिला दिया। शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्‍के की मदद से सैकड़ा जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज 47 गेंदों में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक की पारी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए।

पंजाब के अभिषेक शर्मा ने हरारे में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। पचासा पूरा करते ही अभिषेक ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और अगली 13 गेंदों में दो चौके और पांच छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। भारतीय बल्‍लेबाज की पारी का अंत वेलिंगटन मसाकाद्जा ने किया। चलिए बताते हैं कि अपनी इस विस्‍फोटक पारी में अभिषेक शर्मा ने क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाएं।

अभिषेक शर्मा सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने अपने करियर की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी। उन्‍होंने दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी पारी में शतक जमाया था।

सबसे कम पारियों में T20 शतक जड़ने वाले भारतीय
2 – अभिषेक शर्मा (आज)
3 – दीपक हूडा
4 – केएल राहुल
6 – शुभमन गिल
6 – यशस्‍वी जायसवाल
12 – सुरेश रैना
15 – रुतुराज गायकवाड़

अभिषेक ऐसे पहले भारतीय बैटर
अभिषेक शर्मा जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को छोड़कर टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की सभी पूर्ण कालिक सदस्‍यों के खिलाफ शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया।

अभिषेक शर्मा दिग्‍गजों के क्‍लब में शामिल
अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने। जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पहला शतक श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने ने जमाया था।