नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान: सेन्ट्रल एवेन्यु मे शराब के नशे मे मदहोश होकर कार मे स्टंटबाजी कर रहे युवको के विरुद्ध भिलाई पुलिस की कार्यवाही,

0:00

सेन्ट्रल एवेन्यु मे शराब के नशे मे मदहोश होकर कार मे स्टंटबाजी कर रहे युवको के विरुद्ध भिलाई पुलिस की कार्यवाही
शराब सेवन कर मारुति रिट्स कार क्र. CG 10 FA 4205 मे स्टंट करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार

दिनांक 08.07.2024 को रात्रि करीबन 00.30 बजे रुटिन गस्त के दौरान सेन्ट्रल एवेन्यु रोड मे सेक्टर 05 की ओर से ग्लोब चौंक की ओर दो लड़के अपने मारुति रिट्स कार क्र. CG 10 FA 4205 की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर वीडियो बना रहे थे जिससे आम रोड मे आने जाने वाले लोगो के दुर्घटना होने की संभावना थी जिसे देखकर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर एवं पेट्रोलिंग टीम द्वारा पकड़ा गया | जिसमे वाहन चालक राकेश कुमार साहू पिता खोमलाल साहू उम्र 27 साल साकिन राम नगर मुक्तिधाम के पास थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग एवं उसमे बैठे व्यक्ति दिलीप भोगाड़े पिता लक्ष्मी नारायण भोगाड़े उम्र 26 साल साकिन गुरुनानक नगर सड़क 08 शारदा विद्यालय के पास सुपेला भिलाई को थाना लाकर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर दोनो शराब के नशे मे होकर खतरनाक तरीके से स्टंट करना पाया गया। आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा 281 BNS 184, 185 एमव्ही. एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना भिलाई नगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर घटना मे प्रयुक्त वाहन मारुति रिट्स कार क्र. CG 10 FA 4205 को जब्त किया गया है | आरोपीगणो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के रोकने एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर स्टंटबाजी करने वाले युवको के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश पर , श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं श्री सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के मार्गदर्शन मे भिलाई पुलिस की टीम द्वारा आम रोड पर इस प्रकार स्टंटबाजो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।