बार में बवाल: बार में बाउंसरों और युवकों के बीच मारपीट, कई घायल,पुलिस ने दर्ज किया मामला,जानें क्या है पूरा मामला

0:00

बिलासपुर के एक बार में बाउंसरों और युवकों के बीच जमकर बवाल कटा। मारपीट विवाद के मामला थाने पहुंच चुका है। बाउंसर के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है।

बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र के तंत्रा बार में बाउंसरों और युवकों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। दरसअल, देर रात तक बार खुले होने की वजह से आये दिन मारपीट विवाद के मामले सामने आते है।

एक फिर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तंत्रा बार में शराब की बोतले ऊपर से नीचे फेकी गई। जिसके बाद नीचे से भी शराब की बोतले ऊपर फेकी गई। इन सब के बीच युवकों युवतियों के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया था।

फिर बाउंसरों का युवकों से विवाद हुआ। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस को देखा युवक-युवतियां मौके से रफू चक्कर हो गए। वही इस विवाद में एक युवक आदित्य तिवारी निवासी के चेहरे और आंख के नीचे काफी चोट लगी है। जिसकी रिपोर्ट उसने बार के बाउंसर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की है।