बलौदाबाजार जिले में पुलिस वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 जवान घायल हो गए। वहीं हादसे में 4 मवेशियों की मौत भी मौत हो गई।
तीनों आरक्षकों को प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 13 जुलाई शनिवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस चौकी करहीबाजार और थाना सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षक टिकेश्वर गायकवाड, अमन चैन तिर्की और नरेंद्र पटेल एक मामले में पकड़े गए अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह महासमुंद में दाखिल कर शासकीय वाहन से ग्राम गिधपुरी के रास्ते वापस बलौदाबाजार आ रहे थे। इस दौरान ग्राम भरूवाडीह स्कूल के पास सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने ट्रक को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रास्ते में बैठे 4 मवेशियों को टक्कर मार दी।
रॉन्ग साइड से आकर पुलिस की शासकीय वाहन को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से पुलिस वाहन रोड के किनारे तरफ बने नाली में गिरकर फंस गया और क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में पुलिस वाहन में बैठे आरक्षक टिकेश्वर गायकवाड़ के सिर और कमर में, आरक्षक नरेंद्र पटेल के सीने में और आरक्षक अमन चैन तिर्की के दाहिने पैर, दाढी और सिर में चोट आया है। हादसे में जहां 4 मवेशियों की मौत हो गई वहीं 3 अन्य मवेशी घायल हो गए। रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक कृष्ण कुमार (25) निवासी मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई की है। बता दें कि शनिवार सुबह कप्तान विजय अग्रवाल ने सड़क हादसे कम करने और उसे रोकने एसपी कार्यालय से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वहीं रात में पुलिस वाहन को ट्रक चालक ने ठोककर 3 पुलिस कर्मी को घायल कर दिया।