निगम द्वारा में दो दिवसीय राज्यस्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0:00

दुर्ग / नगर पालिक निगम और छत्तीसगढ़ पॉवर लिप्टिंग एसोसिएशन द्वारा वेटलिफ्टिंग दो दिवसीय राज्यस्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजित
मुख्यअतिथि विद्यायक अरुण वोरा,अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल,विशिष्ट अतिथि आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव, शिक्षा,खेलकुद एव कल्याण विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया के आतिथ्य में संपन्न स्वामी विवेकानंद भवन गौरव पथ जेल के सामने पदमनाभपुर किया जाएगा.दिनांक 14 और 15 दिसंबर 2021 को दुर्ग में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।दिनांक: 14/12/2021 को पुरुष वर्ग 53, 59 किलो की प्रतियोगिता
प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगी।समस्त बालिक वर्ग की बॉडीवेट सुबह: 10:30 बजे से एवं प्रतियोगिता दोपहर 1:00 बजे से, पुरुष वर्ग 66, 74 एवं 83 किलो की बॉडी वेट दोपहर 3:00 बजे से एवं प्रतियोगिता शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगी ।दिनांक 15/12/2021 को पुरुष वर्ग 93, 105, 120 एवं +120 किलो की बॉडीवेट सुबह 8:30 बजे एवं प्रतियोगिता 10:30 से प्रारंभ होगी।पुरस्कार वितरण और समापन समारोह 15 दिसम्बर किया जाएगा।जनसंपर्क विभाग।राजू बक्शी