

भिलाई के स्टील कालोनी पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से 30 फिट नीचे आ गिरी। कार राजनांदगांव की तरफ जा रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार बोगदा फ्लाईओवर के बीच के हिस्से से कूदती हुई नीचे आ गिरी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना देते हुए घायल को अस्पताल भेज दिया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की मानें तो वह स्टील कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से गुरुवार सुबह बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे कि अचानक काफी तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर वह घबरा गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ फ्लाईओवर के नीचे लगने लगी। वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक गाड़ी फ्लाईओवर के नीचे आ गिरी इस कार में एक युवक सवार था जिन्हें गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जिस तरह से घटना हुई है उससे साफ है कि गाड़ी अत्याधिक गति से हाइवे पर दौड़ रही थी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि ओवरटेकिंग के दौरान गाड़ी की स्पीड अधिक होने से चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद गाड़ी फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी।
