भिलाई के लक्ष्मी नगर मार्केट में कार हादसा: पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल, नाले में गिरी कार

0:00

भिलाई में सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामला सुपेला लक्ष्मी मार्केट की है। जहां सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल हो गए हैं।


कार के अनियंत्रित होने से गाड़ी नाले में जा गिरी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जिस तरह से घटना हुई है उससे साफ है कि अधूरे निर्माण, ओर निगम की लापरवाही के चलते घटना हुई हैं। कार के गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित बाहर निकले।