

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधानसभा घेराव के लिए निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी सड़क पर उतरी. विधानसभा घेरवा करने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका. इस दौरान पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया. बता दें कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की अगुवाई में कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत,पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।


विधानसभा घेराव के लिए बरसते बादल के बीच जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में दो हजार कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मंडी गेट सभा स्थल पहुंचे। कांग्रेसियों ने बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए विधानसभा मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आने-जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 5 लेयर की बैरिकेडिंग की है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े।
प्रदर्शन को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अभी तो यह झांकी है. पूरी पिक्चर बाकी है. बलौदाबाजात में एसपी कलेक्टर ऑफिस जलाए जा रहे है. एसपी और कलेक्टर दरवाजे के पीछे छिप रहे है।

सचिन पायलट का बड़ा बयान
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा का घेराव इतनी जल्दी करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी सरकार के लिए जीती है, जनता के लिए लड़ती है. लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत संख्याबल से होती है. आपकी उपस्थिति से यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीवित है. पिछले 6 महीने में जो अपराध हुए हैं, उनकी जवाबदेही तय करने का समय आ गया है. यह महात्मा गांधी की पार्टी है.पूरी अहिंसा, विनम्रता लेकिन पूरी ताकत से अपनी बात कहनी है. ये सरकार दिल्ली से चलती है.यहां लोगों को हवा नहीं है कि क्या होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस आंदोलन को रोकने की हर संभव कोशिश की है. कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।इस सरकार को जवाब देने का समय आ गया है. बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. पंडरी रोड शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान लोग डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रदर्शन के रूट में पड़ने वाली स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस होंगी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से दूसरे स्कूल और कॉलेजों में भी वैकल्पिक व्यवस्थान बनाने के निर्देश दिए गए हैं।