केरल में तबाही: मुंह में कीचड़…कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग,राज्य में दो दिन का शोक

0:00

केरल सरकार ने वायनाड हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी है। मुख्य सचिव वी वेणु की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में 30 और 31 जुलाई को राजकीय शोक रहेगा।

कोई आकर हमारी मदद करे, हमने अपना घर खो दिया है। हमें नहीं पता कि नौशीन (परिवार की सदस्य) जिंदा है या नहीं। वह दलदल में फंस गई है। उसका मुंह कीचड़ से भरा है। कोई उसे बचा ले। मदद की यह गुहार केरल के वायनाड के चूरलामाला इलाके में भूस्खलन में फंसी एक महिला की थी। मुंह में कीचड़ और कमर तक मलबे में फंसे होने के बावजूद अपनी बेटी की मदद के लिए गुहार लगाती महिला की आंखों में आंसू थे और मन में डर कि कहीं बेटी को कुछ हो न जाए। महिला ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी बेटी बच नहीं पाई। उसने चिल्ला-चिल्ला कर लोगों से मदद मांगी, लेकिन मदद पहुंच नहीं पाई।

वायनाड में जहां भूस्खलन हुआ है, वहां की तस्वीर प्रलय से पस्त इलाके जैसी है। हादसे के बाद सामने आए वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं। वीडियो में लोग बिलख रहे हैं, मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोग गले-गले तक कीचड़ में फंस चुके हैं। अब भी कई लोग मकानों और मलबों के ढेर में दबे हैं।

कांप रही थी धरती…हर जगह था शोर
चूरलमाला निवासी एक व्यक्ति ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि धरती कांप रही है। इस जगह पर बहुत शोर है। हमारे पास चूरलमाला से आने का कोई रास्ता नहीं है। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि मुंदक्कई में बड़ी संख्या में लोग कीचड़ में फंसे हुए हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अगर कोई मेप्पाडी क्षेत्र से वाहन से यहां आ सकता है, तो हम सैकड़ों लोगों की जान बचा सकते हैं।

अस्पतालों के फर्श पर शवों के ढेर में अपनों की तलाश
भूस्खलन से मची तबाही के बाद जिले के अस्पताल में दर्द का मंजर था। फर्श पर रखे शवों की कतार में रोते हुए लोग अपने प्रियजनों को खोज रहे थे। कुछ लोग अपनों के शव देखकर सदमे में थे तो जिनके परिजन घायल हुए उन्हें देखकर राहत की सांस ली। एक युवती ने कहा कि भूस्खलन के बाद उसके परिवार के दो बच्चे सहित पांच सदस्य लापता हैं। एक स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि वह चार सदस्यों वाले परिवार की तलाश कर रही थी, जिसमें एक 12 वर्षीय लड़की भी शामिल थी, जिसे वह लंबे समय से जानती थी। उनके कुछ रिश्तेदारों ने सुबह मुझे फोन किया और कहा कि पूरा परिवार लापता है। उनका घर ढह गया है। दुर्भाग्य से, मैं उनमें से किसी को भी अब तक यहां नहीं ढूंढ पाई हूं।

उत्तर भारत के चार पर्यटक भी फंसे, दो लापता
भूस्खलन में उत्तर भारत के चार पर्यटक और कर्नाटक का एक टैक्सी ड्राइवर भी फंस गए हैं। हालांकि पर्यटकों की पहचान नहीं हो पाई है। बंगलूरू में टैक्सी सेवा देने वाले सचिन गौड़ा ने बताया, पिछले बृहस्पतिवार को ऑनलाइन बुकिंग पर अर्टिगा गाड़ी से चार पर्यटकों को बंगलूरू हवाईअड्डे से लेकर वायनाड पहुंचाया था। दो दिन से वहीं थे। मंगलवार तड़के भूस्खलन में ये सभी वहां फंस गए। गौड़ा ने बताया, टैक्सी ड्राइवर ने सोमवार देर रात बताया कि हर ओर पानी ही पानी है। वह इतना डर गया कि रात में ही नजदीक के अस्पताल में चला गया। पर्यटकों में दो महिलाओं को भी बाद में बचा लिया गया और एक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। दूसरी की हालत ठीक है। दो अन्य लापता हैं और उनके फोन भी बंद हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट
वायनाड में आने वाले कुछ दिन और खराब हो सकते हैं। मौसम विभाग ने वायनाड के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि पड़ोसी मलप्पुरम, कोझिकोड और कनूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश के कारण बचाव अभियान प्रभावित हो सकता है।

अब तक 250 लोगों को बचाया गया, 300 जवान किए तैनात
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि वायनाड में 250 लोग अब तक बचा कर सुरक्षित जगहों तक पहुंचाए गए हैं। बचाव और राहत के काम में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के 300 जवान तैनात किए गए हैं। राय ने राज्यसभा में सदस्यों को राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को घटनास्थल पर जाने और परिस्थिति के आकलन का निर्देश दिया है।

केरल में दो दिन का शोक
केरल सरकार ने वायनाड हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी है। मुख्य सचिव वी वेणु की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में 30 और 31 जुलाई को राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी कार्यक्रम व उत्सव रद्द रहेंगे।

इस्राइल के राजदूत, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने व्यक्त की संवेदना
भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने वायनाड के मेप्पाडी इलाके में हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, वायनाड जिले से आ रही खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जो भूस्खलन से प्रभावित हुए हैं। बचावकर्मी अपने बहादुर प्रयासों के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। इस बीच भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना और प्रार्थना व्यक्त की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, केरल के वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन की घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थनाएं। ओम शांति।

शाह ने केरल के सीएम से बात की हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं की स्थिति का जायजा लिया। शाह ने विजयन को स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले, शाह ने भूस्खलन पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है। शाह ने यह भी कहा कि अभियान को और मजबूत करने के लिए एनडीआरएफ की दूसरी टीम भी मौके पर जा रही है।

राजनाथ ने सेना प्रमुख से राहत व बचाव कार्यों का लिया जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की और केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड में सेना की ओर से किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के लिए अब तक 225 सेना यूनिटों तैनात किए जा चुके हैं, इसमें चिकित्सा कर्मी भी शामिल हैं।

नड्डा ने कार्यकर्ताओं से मदद का किया अनुरोध…केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने केरल भाजपा कार्यकर्ताओं से बचाव अभियानों में पूरी मदद करने का अनुरोध किया। 

राहुल-प्रियंका का वायनाड दौरा रद्द
वायनाड के पूर्व सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को वायनाड का प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि मौसम खराब होने और इलाके में हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं होने की वजह से दोनों का दौरा रद्द किया गया है। राहुल और प्रियंका ने सोशल मीडिया पर वायनाड हादसे पर दुख जताया है। राहुल ने लिखा, केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिलाधिकारी से बात की। मैंने अनुरोध किया कि सभी एजेंसियों के बीच तालमेल बनाकर बचाव कार्य किए जाए। साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया जाए और राहत कार्य में किसी मदद की जरूरत हो तो मुझे भी सूचित करें। मैं केंद्रीय मंत्रियों से भी बात कर जरूरी मदद देने का अनुरोध करूंगा।

प्रियंका ने लिखा, मेरी हार्दिक संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित बचाया जाए। मैं सरकार से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं और यूडीएफ कार्यकर्ताओं से अनुरोध करती हूं कि वे इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों को समर्थन और आराम देने के लिए आगे आएं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी घटना पर दुख जताया है।

खरगे ने केंद्र और राज्य सरकारों से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का किया आग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र और राज्य सरकारों से केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया। सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह वायनाड में भूस्खलन से बेहद दुखी हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं राज्य और केंद्र सरकारों से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और सभी एजेंसियों के समन्वय से पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए अपना पूरा प्रयास करना चाहिए। डॉक्टरों, पैरामेडिक्स के साथ समन्वय करें और कृपया त्रासदी के पीड़ितों का समर्थन करने के लिए एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखें।