आईडीए दुर्ग भिलाई शाखा के डॉक्टर्स द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से 31 जुलाई बुधवार को मानसरोवर विद्यालय जांजगिरी चरोदा में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में 750 बच्चों का परीक्षण किया गया | सभी बच्चों को विभिन्न ब्रशिंग टेक्निक के साथ स्वस्थ आहार की जानकारी दी गई।
शिविर में मानसरोवर विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार साहू,उप प्राचार्य मनीष सोनगें सर,स्वाति साहू मैडम एवं सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा | आईडीए के अध्यक्ष डॉ मंजू यादव कन्वेंनर डेंटल हेल्थ डॉक्टर सविता कब्डवाल, डॉ दीप्ति राठौर,डॉ स्मिता श्रीवास्तव,डॉ सायली कुरैशी , दिक्षाली इंदुरकर,डॉ श्रेणिक नाहटा,डॉ अमरिन कुरेशी डॉ उर्वशी चंद्राकर ने अपनी सेवाएं दी| स्माइल फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती संतोष खंडूजा का विशेष योगदान रहा|
आईडीए दुर्ग भिलाई शाखा के डॉक्टर्स द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से मानसरोवर विद्यालय जांजगिरी चरोदा में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न
0:00