गंगरेल बांध के सभी 14 गेट अधिकारियों की मौजूदगी में खोले गए। बताया जा रहा है कि गंगरेल बांध 86 प्रतिशत से ज्यादा भर गया।
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा गंगरेल बांध के सभी 14 गेट अधिकारियों की मौजूदगी में खोले गए। बताया जा रहा है कि गंगरेल बांध 86 प्रतिशत से ज्यादा भर गया। इसी के चलते ट्रायल के तौर पर कुछ देर के लिए बांध के पूरे 14 गेट खोले गए। कुछ देर बाद सभी गेटों को बंद कर दिया गया हैं।
जानकारी अनुसार 32 टीएमसी से ज्यादा क्षमता वाला गंगरेल बांध 28 टीएमसी लगभग भर चुका है, जिसमे अभी 6 हजार क्यूसेक लकगभग पानी की आवक प्रति सेकंड बनी हुई है। अभी मौसम को देखते हुए और पानी गिरने की संभावना है, जिसके चलते आज बांध के सभी 14 गेटों को खोलकर चेक किया गया, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।
वहीं, कुछ देर बाद सभी गेटों को बंद कर दिया गया है। बरहाल गेट खुलते समय मौजूद सैलानियों ने इसका लुत्फ उठाया और बांध लबालब होने के बंद फिर से गेट खुलने का इंतजार करने लगे है।