छत्तीसगढ़ सहित भिलाई-दुर्ग में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भिलाई में कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है।
भिलाई-दुर्ग में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भिलाई के कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। बीते शुक्रवार की देर रात से बारिश शरु हुई, जो दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी है। ऐसे में शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
दूसरे दिन की लगातार बारिश से शहर के अनेक जगहों पर पानी भरा हुआ है। ऐसा ही एक नजारा मौर्या टाकीज के पास में देखने को मिला है। बता दें कि रेलवे अंडरब्रिज के नीचे भारी पानी भरा हुआ है। लगभाग 15 फीट ऊपर पानी भर गया है। जिससे लोगों को आवाजाही परेशानी हो रही है। साथ ही आवाजाही भी बंद हो गया है। इसके साथ ही निचले स्तर के सड़कों में भी पानी भरा हुआ है। इसी तरह सुपेला,केम्प,फरीद नगर,कोहका,कुरुड़,जुनवानी कॉलोनी में भी जलभराव की समस्या है।
लगातार बारिश की वजह से नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही उसी गंदे पानी से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़क में भरे नाली के पानी से भी गुजरना मजबूरी हो गया है। आज शनिवार को भिलाई अच्छी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में जलभराव की स्थिती बने रहने की संभावना है।