सरेआम युवक पर पेचकस से किया हमला, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

0:00

बिलासपुर। शहर की व्यस्ततम सड़क पर बीच चौराहे बाइक सवार युवक को दो बदमाशों ने पहले तो गलत तरीके से रोका,बाद में सरेराह बीच सड़क में गाली-गलौच करते युवक को पेचकस से गोदकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित 30 बर्षीय युवक अजय बघेल तखतपुर से सामान खरीदी कर अपने गांव जरहागांव लौट रहा था, की रास्ते में उसके साथ ये वारदात हो गई, बाद में युवक ने दोनों बदमाश आदित्य ठाकुर और रवि निर्मलकर के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने विवेचना शुरू की