दुर्ग में सिटी कोतवाली पुलिस ने 26 जुलाई को शासकीय शराब दुकान से चोरी हुई तिजोरी जेसीबी की मदद से लेकर कोतवाली थाने पहुंची। जहां पुलिस और आबकारी अधिकारी की मौजदूगी में गैस कटर से काटा गया।
दुर्ग में सिटी कोतवाली पुलिस ने 26 जुलाई को शासकीय शराब दुकान से चोरी हुई तिजोरी जेसीबी की मदद से लेकर कोतवाली थाने पहुंची। जहां पुलिस और आबकारी अधिकारी की मौजदूगी में गैस कटर से काटा गया। लेकिन तिजोरी के काटे जाने के बाद तिजोरी खाली निकली। यानी की अज्ञात चोरों ने तिजोरी में रखे सारे नगदी रकम को पहले ही लेकर चंपत हो चुके थे।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को देशी शराब दुकान से हुऐ चोरी के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी। जिसमे चार आरोपी द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। जिसकी जांच सिटी कोतवाली और क्राइम की टीम लगातार लगे हुए थे पुलिस को सूचना मिली कि शराब दुकान से चोरी हुए तिजोरी शराब दुकान के पीछे खेत में लावारिस हालत में पड़ा हुआ है जिसके बाद तिजोरी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे गैस कटर से खोला गया लेकिन तिजोरी में रखे लाखो रुपए गायब मिले।
इस तिजोरी में देशी शराब दुकान में होने वाली प्रतिदिन की बिक्री की रकम को रखा जाता था वही विदेशी शराब की बिक्री के एक और पेटी को बरामद किया है उसमे भी रखे लाखो रुपए गायब खाली पेटी मिली है। तिजोरी और पेटी में शराब की बिक्री के 10 लाख से अधिक के रकम रखे थे जो अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए है।