छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा रानीदहरा जलप्रपात में लापता हो गया। वह अपने छह दोस्तों के साथ चिल्फी-सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गए थे।
बोड़ला थाना क्षेत्र के रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा लापता हो गया है। वह अपने छह दोस्तों के साथ चिल्फी- सरोदा दादर से लौटकर रानीदहरा घूमने गए थे। शाम करीब 5.30 बजे की घटना है। जलप्रपात में पानी ज्यादा होने और लगातार बारिश के कारण टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस थाना बोड़ला की टीम मौजूद है। युवक बेमेतरा जिले के रहने वाला है।
गौरतलब है कि सतपुड़ा की वादियों में स्थित राज्य व जिले के प्रसिद्घ पर्यटन स्थलों में शुमार रानीदहरा जलप्रपात में बारिश के मौसम में सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ता है। रविवार को छुट्टी पड़ने के चलते यहां सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आए थे।