छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन, रानीदहरा जलप्रपात में डूबकर हुई मौत, दोस्तों के साथ गए थे पिकनिक मनाने

0:00

डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन, रानीदहरा जलप्रपात में डूबकर हुई मौत, दोस्तों के साथ गए थे पिकनिक मनाने।

प्रदेश के वनांचल क्षेत्र कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साहू का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि तुषार की मौत वॉटरफॉल में डूबने से हुई है। 16 घंटे लगातार तलाश के बाद NDRF और पुलिस की टीम ने शव को खोज निकाला है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को तुषार अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ नहाने कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात गए थे। यहां नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में ज्यादा गहराई में चले गए और डूब गए। तुषार के डूबने की जानकारी मिलते ही तुरंत NDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू की। 16 घंटे लगातार खोजबिन के बाद तुषार की लाश बरामद की गई है।

आपको बता दें कि तुषार कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे। ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे। दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन, नहीं बचा पाए।

कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार एवं जिलासेनानी – श्रीमान नागेंद्र सिंह महोदय जी के निर्देशन में तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर एसडीआरएफ डीप ड्राइविंग (राजकुमार यादव, इंद्रपाल यादव,नरोत्तम चंदेल, चंद्रप्रताप जंघेल) कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक का नाम
तुसार साहू पिता सुरेश साहू उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 15 बेमेतरा