नायक नहीं खलनायक हूं में: बर्थडे पार्टी में इस जेल का जेलर बना ‘खलनायक’,इस गाने पर किया डांस,लहराई पिस्टल और फिर…

0:00

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड मूवी ‘खलनायक’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ डांस करते हुए दिखते हैं।

तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड मूवी ‘खलनायक’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ डांस करते हुए दिखते हैं. इतना ही नहीं डांस करने के दौरान दीपक शर्मा फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते हुए भी दिखते हैं. हालांकि 20 सेकेंड के वायरल हो रहे इस वीडियो ने उनकी नौकरी खतरे में डाल दी है. अब दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ एक्शन लेने जा रही है।

वायरल वीडियाे में दिखता है बर्थडे पार्टी में खलनायक फिल्म का गाना बज रहा है. चार लोग इस गाने पर डांस करते हुए दिखते हैं. इन लोगों में तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा भी बताए गए हैं. डांस करने के दौरान दीपक शर्मा पिस्टल लहराते हुए दिखते हैं. उनके डांस का ये वीडियो अब तेजी से वायरल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक वीडियो बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं।

क्या दीपक शर्मा जैसे जेलर के लिए ऐसा व्यवहार स्वीकार्य है, जो दिल्ली पुलिस में अपने पद का दावा करता है? अब वह अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हुए अपने खुद के ब्रांड का प्रचार कर रहा है, पिस्तौल दिखा रहा है और बॉलीवुड और नशे में धुत गानों पर नाच रहा है.

उन्होंने आगे लिखा, ‘दिल्ली पुलिस इस तरह के आचरण को कैसे देखती है, खासकर जब एक वायरल वीडियो में उसे कल रात एक जन्मदिन की पार्टी में पिस्तौल लहराते हुए दिखाया गया है, जिसमें कथित तौर पर जश्न मनाने के लिए कई राउंड फायरिंग शामिल है? @CPDelhi, क्या हम वर्दी वालों से यही उम्मीद करते हैं?’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. साथ ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी जेलर दीपक शर्मा की जांच शुरू कर दी है. दोनों से जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ शख्स एक्शन की तैयारी है. बताया जा रहा है कि दीपक शर्मा ने गुरुवार रात घोंडा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी में डांस करते हुए पिस्टल लहराई।