अब सियासी दखल: जमीन मामले में कूदे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, मुस्लिमों को कह डाला कब्जाधारी,घमासान पढ़िए इसकी पूरी कहानी

0:00

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने वक्फ जमीन पर कब्जा करने वाले मुस्लिमों को बीजेपी नेताओं का संरक्षण होने की बात कही है। उन्होंने पुलिस के किसी बड़े बीजेपी नेताओं के दबाव में होने की बात भी कही।

करीब 100 करोड़ रुपये कीमत वाली वक्फ जायदाद पर हो रहे कब्जे के मामले में अब सियासत भी पसरने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस जमीन की फिक्र लेते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को टैग करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने इस वक्फ जमीन पर कब्जा करने वाले मुस्लिमों को बीजेपी नेताओं का संरक्षण होने की बात कही है। उन्होंने पुलिस के किसी बड़े बीजेपी नेताओं के दबाव में होने की बात भी अपने इस ट्वीट में की है।

बता दें कि इंदौर के पॉश इलाके एमआर 10 पर स्थित खसरा नंबर 170 की वक्फ जमीन पर दो दिन पहले हुए कब्जे के प्रयास पर दिग्विजय सिंह ने सीएम डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर इंदौर समेत राष्ट्रीय कांग्रेस और प्रदेश बीजेपी को चेताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस मामले में प्रदेश के बीजेपी नेताओं द्वारा कब्जा करने वालों का सहयोग करने की बात कही है। दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि जिस समय वक्फ जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, उस समय पुलिस प्रशासन ने इस मामले के शिकायत कर्ताओं को बीजेपी नेताओं के दबाव में थाने पर बैठाए रखा था।

बोर्ड ने दिया जवाब
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर इंदौर जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष रेहान शेख ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुस्लिमों के हितैषी बनने वाली कांग्रेस अब श्रेय लेने की होड़ में कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कब्जा होने की सूचना पर जिला वक्फ कमेटी के मेंबरों ने तत्काल प्रशासन से संपर्क किया। इस पर आनन- फानन में कार्रवाई भी हुई है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं पर इल्जाम लगाने की बजाए दिग्विजय सिंह इस बात पर गौर करें कि लंबे समय प्रदेश में रही कांग्रेस सरकार में वक्फ प्रॉपर्टी को कितना नुकसान पहुंचा है। रेहान ने कहा कि कांग्रेस के दौर की फैली अव्यवस्थाओं और नुकसान को वक्फ आज तक भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार वक्फ हित के प्रयास आगे बढ़ाए जा रहे हैं।