14 साल के नाबालिग लड़के ने हवा में उड़ाई थार, स्टंट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने थमाया चालान,दी चेतावनी

0:00

ग्रेटर नोएडा में एक नाबालिग को थार कार से स्टंट करना भारी पड़ गया। उसने कार को हवा में उड़ा दिया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। जब यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने चलान थमा दिया। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि नाबालिग के स्वजन को चेतावनी दी गई है।

लगभग चौदह वर्ष के एक नाबालिग बच्चे का कार से स्टंट करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। पुलिस वीडियो को पुराना बता रही है। ट्रैफिक पुलिस ने मई में इसी थार कार से स्टंट करने पर 33,500 रुपये का चालान काटा था।

बावजूद इसके स्वजन ने भी कोई सबक नहीं लिया और न ही नाबालिग ने स्टंटबाजी पर लगाम लगाई। नाबालिग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 100 वीडियो अपलोड हैं, जिनमें ज्यादातर अलग-अलग कार, मोटर साइकिल व स्कूटी पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। नाबालिग के 64 हजार फालोवर्स भी हैं।

वीडियो अपलोड करने वाला नाबालिग पुनर्वास कॉलोनी के नगला गणेशी गांव का बताया जा रहा है। जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि नाबालिग के स्वजन को चेतावनी की गई है। आरोपित नाबालिग है तो स्वजन को ही चालान जमा करना होगा। तीसरी बार उल्लंघन करने पर स्वजन पर एफआइआर दर्ज होगी।

थार गाड़ी से स्टंट करने वाला बच्चा जेवर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि इस बच्चे के और भी ऐसे कई वीडियो हैं। बच्चा सड़क और जंगल में बने खंडहर में स्टंट करता है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक बार फिर वीडियो को देखकर लोग अचंभित हैं कि इतनी कम उम्र का बच्चा इतना खतरनाक स्टंट कर रहा है। लोग कहा कहना है कि इस तरह का खतरनाक स्टंट करने के दौरान बच्चे की जान भी जा सकती थी। मगर गनीमत है बच्चे को इस खतरनाक स्टंट करने के दौरान कोई भी चोट नहीं आई है।