

एसोसिएशन के अस्थाई कार्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद जी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि श्री एस के केसकर जी पूर्व महाप्रबंधक प्रभारी इंस्ट्रूमेंटेशन की मुख्य आतिथ्य में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह संगठन के स्थाई कार्यालय क्वार्टर नंबर 56 बी, जी पॉकेट, मरोदा सेक्टर भिलाई में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री एस के केसकर ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान गया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में हमारी 77 साल की आजादी के बाद भी 84 करोड लोगों को 5 किलो अनाज के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है, यह अत्यंत भयावह तस्वीर है । इससे साबित होता है कि हमारे देश में अमीरी और गरीबी की खाई अत्यंत विकराल होती जा रही है। अब हमें अपनी सामाजिक, शैक्षणिक स्वतंत्रता के साथ-साथ आर्थिक आजादी की ओर जाना होगा । तभी हमारे समाज एवं देश विकास की ओर आगे बढ़ सकेगा। विशिष्ट अतिथि श्री जयंती प्रसाद पूर्व महाप्रवंधक प्रभारी ने कहा कि बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो एवं संघर्ष करो का अक्षरशः पालन करते हुए आगे बढ़ाना होगा तभी हम अपने समाज के साथ-साथ देश का सही मायने में विकास कर सकेंगे।

समारोह में संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री बहादुर जयसवारा ने कहा कि संगठन को हमने बड़ी मेहनत से साकार किया है। यह संगठन हमारे एससी एसटी वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है। इसे हमें नई ऊंचाईयों तक पहुंचना है। इसके लिए चाहे कितनी परेशानी आ जाए, हमें घबराना नहीं है बल्कि परेशानी का डटकर सामना करना है। समाज सेवा सरलता से नहीं होता अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन समाज के दलालों से सावधान रहना है और अपना काम इमानदारी से करते रहना है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने कहा कि संगठन के लिए यह एक दुखद क्षण है कि हमारे संगठन को प्रबंधन के द्वारा दिए गए भवन में कुछ लोग अवैध कब्जा कर बैठे हुए हैं । जिसे मुक्त कराकर मान्यता प्राप्त हमारे संगठन को सौंपने का निवेदन हमने प्रबंधन से किया है और लगातार कर रहे हैं। परंतु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें हमारा भवन नहीं मिल सका है और आज हमें 78 वां स्वतंत्रता दिवस अपने निवास स्थान पर मनाना पड़ रहा है। अवैध कब्जा करने वाला किसी भी तरह से समाज हितैषी नहीं हो सकता, वह अपने निजी स्वार्थ के लिए ही कब्जा करता है। ऐसे लोगों को समाज भली-भांति पहचानता है और समय आने पर माकूल जवाब भी देता है।
इस अवसर पर बहादुर जैसवारा ने अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने किया। कार्यक्रम में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, संगठन सचिव परमेश्वर लाल कुर्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र, जोनल सचिव कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, जितेंद्र भारती सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
