मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जब अपने बचपन के मित्र को हेलीकॉप्टर से साथ में ले गए रायपुर

0:00

मुख्यमंत्री जब अपने बचपन के दोस्त को हेलीकॉप्टर में बिठाया और साथ में ले गए रायपुर


-नया खाई के मौके पर पैतृक गांव कुरूदडीह पहुंचे थे मुख्यमंत्री


दुर्ग 15 अक्टूबर 2021/नयाखाई के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने पैतृक ग्राम कुरूदडीह पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की।

अपने बचपन के दोस्त श्री नारायण निषाद से भी मिले पिछली बार चर्चा के दौरान नारायण ने मुख्यमंत्री से यूं ही कह दिया था कि कभी जब हेलीकॉप्टर में आप गांव में आए तो मुझे भी दिखाएं। मुख्यमंत्री ने आज कहा की आज मैं हेलीकॉप्टर से आया हूं मेरे साथ रायपुर चलो।

उनके मित्र को चश्मा भी लग गया है। मुख्यमंत्री ने देखते ही उन्हें कहा कि तुम्हें चश्मा कब लग गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं से भी चर्चा की।