बलौदाबाजार हिंसा : विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस।

0:00

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की कुछ देर में गिरफ्तारी हो सकती है. बलौदा बाजार पुलिस की टीम विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंची है. पुलिस के अनुसार विधायक बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी है. आरोप है कि विधायक ने सतनामी समाज के पक्ष में सभा की थी. पुलिस सेक्टर 5 निवास पहुंच गई है.

चार बार किया गया नोटिस जारी नहीं हुए पेश:

आपको बता दें कि बलौदाबाजार कलेक्टोरेट आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को बीते दिन एक बार फिर पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने नोटिस भेजा था. इसके पहले भी तीन बार नोटिस जारी किया गया था.

विधायक ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का लगाया आरोप:

नोटिस जारी किए जाने पर विधायक देवेंद्र यादव ने आपत्ति जताते हुए भाजपा सरकार और पुलिस विभाग पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया . विधायक ने कहा कि अब पुलिस उन्हें तंग करने के लिए बार-बार नोटिस भेज रही है. यह नोटिस भाजपा सरकार के इशारे पर दी जा रही।

ये था पूरा मामला
दरअसल 10 जून को सतनामी समाज ने बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में प्रदर्शन का आयोजन किया था. यह प्रदर्शन गिरोदपुरी धाम से लगे ग्राम महाकोनी के अमर गुफा स्थित सतनामी समाज के धार्मिक प्रतीक चिन्ह जैतखाम के साथ 15- 16 मई की रात हुई तोड़फोड़ को लेकर था. इस विरोध प्रदर्शन में बलौदा बाजार सहित प्रदेश भर से सतनामी समाज के लोग शामिल हुए थे. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दिया था।