

स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भिलाई के द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में बलात्कार एवं हत्या के खिलाफ व जल्द न्याय की मांग को लेकरएक रैली का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 170 से अधिक डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। डॉक्टरों ने बलात्कार के अपराधियों को सजा के साथ-साथ कड़े कानून की मांग की है। जन जागरूकता पैदा करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई और डॉक्टरों, चिकित्सा पेशेवरों और संस्थानों को हिंसा से बचाने के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम के कार्यान्वयन की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

रैली स्पर्श हॉस्पिटल से निकलकर घड़ी चौक सुपेला पहुंची। जहां पर कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संजय गोयल, मेडिकल डायरेक्टर ए पी सावंत, डॉ अखिल, जॉर्ज गेथन, स्टेफी, हेमंत देवांगन, मोहम्मद अरशद जावेद, आदि डॉक्टर व नर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
