कांग्रेस में तनातनी: राजीव भवन मीटिंग में अचानक पहुंचे भूपेश बघेल,घंटो तक क्या हुई चर्चा?,पार्टी में घमासान पढ़िए इसकी पूरी कहानी

0:00

रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज आज राजीव भवन में मीटिंग ले रहे थे इस बीच भूपेश बघेल पहुंचे, जिसके बाद मीटिंग में गहमागहमी शुरू हो गई।

राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव प्रदेश में फिर से सक्रीय राजनीति करेंगे। इसलिए आलाकमान ने उनकी मंशा अनुरूप AICC में भी पद नहीं दिया है। और उन्हें बहुत जल्द प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंपी जा सकती है। इसी वजह से वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेश बघेल बार-बार एक साथ बैठक कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर दीपक बैज तयसुदा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आगामी चुनाव को देखते हुए आज दोपहर 1 बजे के उपरांत सभी सदस्यों के साथ बैठक ले रहे थे। तभी भूपेश बघेल राजीव भवन आ धमके और घंटो तक दीपक बैज से चर्चा हुई।

गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विस में उपचुनाव होने है और नगर पालिका निगम का चुनाव करीब है। आलाकमान ने दीपक बैज को फ्री हैंड दे रखा है कि जो भी फैसला लें सबकी रायशुमारी कर लें। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु ,प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे,अमरजीत चावला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।