भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में विद्यार्थियों के लिए ‘मटकाफोड़ प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारती विश्वविद्यालय के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर श्री प्रभजोत सिंग भुई, डीन अकादमिक डाॅ. आलोक भट्ट, प्रिंसिपल प्रो. डी.सी. परसाई और कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार उपस्थित थे। डाॅ. आलोक भट्ट और प्रो. डी.सी. परसाई द्वारा मटका फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी विभागों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागी विद्यार्थियों में से श्रेया जैन, दुर्गा, ज्ञानी साहू, विनय केकटे, जया जैन, सौरभ, रक्षा, हर्ष साहू, काजल वर्मा, शुभम साहू, हेमवरण हिरवानी ने न्यूनतम समय में मटका फोड़ा। कार्यक्रम के संयोजक छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. स्वाती पाण्डेय, डाॅ. हुल्लास चैहान, विभा चन्द्राकर, डाॅ. शोभा सिंह राजपूत, श्वेता सिंह, पूजा सिंह ठाकुर थीं। भारती विश्वविद्यालय के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री जय चन्द्राकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।