

वरिष्ठ भाजपा नेता लाल मनोहर पांडेय (एल एम बाबा)का कल देर रात सुपेला स्थित बीएम शाह हास्पिटल में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनकी अंतिम यात्रा आज सोमवार को दोपहर 01 बजे उनके निज निवास वैशाली नगर से राम नगर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।
दुर्ग जिले के भारतीय जनता पार्टी के जमीनी नेता के रूप में कार्य करते हुए वैशाली नगर और भिलाई सहित समीपस्थ विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने में श्री पांडेय का अहम योगदान रहा है। वे अपने पीछे 2 पुत्री और 4 पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अरविंद जैन सहित अनेक भाजपा नेता हास्पिटल और वैशाली नगर स्थित उनके निवास पहुंचे हैं।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय,वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वरिष्ठ भाजपा नेता एल एम पांडेय ‘बाबा’ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा इस कठिन क्षण में उन्हें संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
