वार्ड 40 में पूर्व विधायक वोरा की उपस्थिति में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।

0:00

वार्ड 40 में पूर्व विधायक वोरा की उपस्थिति में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई:

वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड दुर्ग में गणेश मंच के पास सिविल लाइन में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी पूर्व पार्षद श्री अलताफ अहमद एवं वार्ड 40 की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन के विशेष उपस्थिति में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई एवं सफाई यंत्रों की भी पूजा अर्चना करके प्रसाद वितरण कर जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर नवाब एजाज चौहान, प्यारेलाल बढ़ेल,श्रीमती संध्या साहू, श्रीमती सरस्वती चंद्राकर,श्रीमती माधुरी तिकड़े,श्रीमती पूजा ध्रुव,श्रीमती रिजवाना कुरेशी,श्रीमती अहिल्याबाई सहित वार्ड के सफाई कर्मचारी गण उपस्थित थे।