

रील्स और लाइक्स के चक्कर में आजकल युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जान जोखिम में डालना हो या कानून की धज्जियां उड़ानी हो, किसी भी चीज से गुरेज नहीं करते। अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं।
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ लड़के हथियार लहराते हुए स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़का चलती कार के बोनट पर बैठा है और उसके साथ दो लड़के बाइक चलाते हुए रील बना रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वीडियो के संज्ञान में आने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और कार का 26 हजार रुपये का चालान कर दिया. लेकिन वीडियो में बाइक सवार युवक भी बिना हेलमेट पहने हाथ में हथियार लहराते हुए नजर आए थे. पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी युवक स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।
स्टंटबाजों को ढूंढ रही है पुलिस

वीडियो कब का है ये तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और आज गाड़ी का चालान किया। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया की वीडियो का संज्ञान लेकर चालान किया गया है।
वीडियो कब का इसकी जानकारी की जा रही है। वैधानिक करवाई की जा रही है। नोएडा पुलिस वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा हाल ही में एक और मामला नोएडा से सामने आया. जहां एक युवक का रेसिंग बाइक को आगे से उठाते हुआ चलाता हुआ दिखाई दिया. यह घटना बीते शुक्रवार की देर शाम सेक्टर 34 से गोल्फकोर्स की तरफ जाने वाली व्यस्त सड़क पर हुई।