विशाखापत्तनम से दुर्ग आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड रेलवे स्टेशन से पहले अज्ञात तत्वों की ओर से पथराव किया गया।
ट्रेन में यात्रा कर रहे भिलाई निवासी अप्पल नायडू ने बताया कि खरियार रोड स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले उनके कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की पर पत्थरबाजी हुई। विशाखापत्तनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड रेलवे स्टेशन से पहले अज्ञात तत्वों की ओर से पथराव किया गया।
ट्रेन में यात्रा कर रहे भिलाई के राम नगर निवासी अप्पल नायडू ने “छत्तीसगढ़ की आवाज” न्यूज को बताया कि खरियार रोड स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले उनके कोच ई-2 की सीट नंबर 34-35 की खिड़की पर पत्थरबाजी हुई। इससे खिड़की के शीशे दरक गए।
बता दें कि इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान 13 सितंबर को भी महासमुंद के पास पथराव किया गया था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था। यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब ट्रेन विशाखापट्नम से दुर्ग के बीच ट्रायल रन पर थी। जब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महासमुंद के बागबाहरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इस पथराव में C2-10, C4-1, और C9-78 कोच के शीशे टूट गए थे। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस हरकत में आई और शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।