0:00
कांकेर में आबादी वाले इलाक़े में भालू आये दिन नज़र आते रहते हैं।
भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी चारामा में थी, तो उनके काफिले के सामने अचानक भालू आ गया, विधायक जी ने काफिला रोककर भालू को बिस्किट खिलाया और प्रेम से विदा किया।
बता दें कि कांकेर शहर चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। आस-पास के पहाड़ों में मौजूद वन्य प्राणी भोजन पानी की तलाश में शहर की ओर रुख कर रहे। कई पहाड़ियों को भालुओं का विचरण क्षेत्र घोषित किया गया है।