रहे जागरूक करे जागरूक: “सायबर पखवाड़े की शुरूवात प्रेस वार्ता के साथ” अभियान के साथ प्रेस के सभी साथियों को किया गया जागरूक।

0:00

हे जागरूक करे जागरूक: “सायबर पखवाड़े की शुरूवात प्रेस वार्ता के साथ” अभियान के साथ प्रेस के सभी साथियों को किया गया जागरूक।

दुर्ग पुलिस ने जारी किया हैश टैग – #रहेजागरूककरे_जागरूक

साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान (दिनांक 05/10/2024 से 19/10/2024 तक) कार्यक्रम का शुभारंभ।

दुर्ग भिलाई के सभी मीडिया बंधुओ को रहे जागरूक करे जागरूक थीम पर ट्रेंडिंग साइबर क्राइम के बारे में बात कर किया गया जागरूक।

ONLINE CYBER FRAUD होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व रिपोर्टिंग पोर्टल वेबसाइट https://www.cyber crime.gov.in/ पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने व X पर साइबर दोस्त @Cyberdost को फालो करने संबंध में दी गई जानकारी।

अभियान के प्रथम दिवस ट्रेंडिंग साइबर ठगी के संबंध में अपराध को वीडियो के माध्यम से जरिए सोशल मीडिया में दिखाकर जागरूक किया गया।

दुर्ग के सभी थाना/चौकी द्वारा अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान, चौक चौराहों, वर्कशॉप, स्कूल/कॉलेजों में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया।

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला, अति पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा के पर्यवेक्षण में डीएसपी श्री सतीश ठाकुर के नेतृत्व में उप निरीक्षक डॉ संकल्प राय व साइबर वालंटियर्स द्वारा राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के माध्यम से अभियान के प्रथम दिवस पर ट्रेंडिंग साइबर क्राइम पर वीडियो लॉन्च किया गया है जिसको सोशल मीडियामें आम जनमानस के द्वारा बहुत ही ज्यादा शेयर किया जा रहा है जिससे वह खुद तो जागरुक हो ही रहे हैं एवं अपने घर, परिवार एवं पड़ोसी एवम दोस्तों को भी जागरूक करा रहे हैं, वीडियो के लॉच होने के कुछ घंटों में ही वह दस हजार लोगो के रीच तक पहुंच गया था। आम लोगों के द्वारा वीडियो को पसंद किया जा रहा है एवम दुर्ग पुलिस के हैश टैग रहे जागरूक करे जागरूक को भी पसंद कर वायरल कर रहे है।

आज दिनांक 06.10.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार कक्ष में दुर्ग भिलाई के सभी पत्रकार बंधुओ को साइबर पखवाड़े के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर ट्रेंडिंग साइबर क्राइम के बारे में बताया गया उनको यह भी बताया गया कि आज का यह जागरूकता अभियान समस्त पत्रकार बंधुओ के लिए है जिसमें आप सभी स्वयं जागरूक रहे एवं स्वयं जागरूक रहकर आम जनमानस को भी जागरूक करें। पत्रकार बंधुओ को साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फाड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। बच्चों को मोबाइल एडिक्शन (लत) ऑनलाईन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई।