हरियाणा में BJP को बहुमत, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC गठबंधन का चला जादू,कौन आगे कौन पीछे यहां देखें

0:00

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है।

हरियाणा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर वोटों की गणना के कई चरण पूरे हो चुके है. अभी तक आए शुरुआती रुझानों में हरियाणा में जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. आपको बता दें कि घाटी में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में कुल 63.45 फीसदी वोट डाले गए थे.इस बार के चुनाव में सीधा मुकाबला बीजेपी और एनसी-कांग्रेस के बीत बताई जा रही है.वहीं, पीडीपी और अवामी इत्तेहाद पार्टी जैसे दल इस बार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. अगर बात बीते दिनों आए एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की तरफ इशारा करते हैं, जिसमें कोई भी पार्टी एक दूसरे पर पूरी तरह से हावी होती नहीं दिख रही है. कुछ दिन पहले जारी किए गए एग्जिट पोल के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राजनीति का गुणा-गणित भी शुरू हो गया है. वहीं, बात अगर हरियाणा की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.हरियाणा में BJP को हैट्रिक लगाने की उम्मीद है, जबकि एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) 10 साल बाद सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी है।

हरियाणा के पानीपत में रोकी गई ईवीएम से वोटों की गिनती
हरियाणा के पानीपत में वोटों की गिनती को रोकने की खबर है. बताया जा रहा है कि ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के बाद यहां पर वोटों की गिनती को रोका गया है.

हरियाणा के रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल चुकी है
हरियाणा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल चुका है. अभी तक बीजेपी 46 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस अभी 38 सीटों पर आगे चल रही है।

हाईकमान ने चाहा तो सीएम बनूंगा – अनिल विज
हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि पार्टी हाईकमान अगर चाहेगी तो मैं राज्य का अगला सीएम बनूंगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारी पार्टी को एक बार फिर जीत मिलने जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में 50 के पार पहुंचा कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी गठबंधन अब 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी को अभी तक 29 सीटों पर बढ़त हासिल है.

हरियाणा में AAP का अभी तक नहीं खुला है खाता
हरियाणा से आ रहे शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को अभी तक एक भी सीट नहीं मिली है. आपको बता दें कि हरियाणा में पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने की बात सामने आ रही थी. लेकिन दोनों पार्टियों में बात नहीं बन पाई थी.

हरियाणा में 50 के पार कांग्रेस
हरियाणा से आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस अब तक 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बात अगर बीजेपी की करें तो वो 33 सीटों पर अभी आगे चल रही है।

जम्मू-कश्मीर में बहुमत के आंकड़े के पास पहुंची कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी का गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है. अभी तक यह गठबंधन 44 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 26 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस मुख्यालय में बंटने लगी मिठाइयां
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा से आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. शुरुआती रुझानों को पार्टी को अधिक सीट मिलने से खुश पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में इसका जश्न भी मनाया और जमकर मिठाइयां बांटी.

हरियाणा के रुझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत
हरियाणा से आए शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है. अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस 46 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 23 सीटों पर आगे है।

हरियाणा में कांग्रेस 42 सीटों पर आगे, बीजेपी ने भी 23 पर बनाई बढ़त
हरियाणा में कांग्रेस 43 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी भी 23 सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों के बाद ये बढ़त बनाई है.

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने बनाई बढ़त
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने पहली बार अपनी बढ़त बनाई है. अभी तक मिले रुझानों में कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी अभी तक जहां 18 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस भी 17 सीटों पर आगे है.

हरियाणा में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, बीजेपी भी दे रही है कड़ी टक्कर

हरियाणा में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है. अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी ने भी 20 सीटों पर अपनी बढ़त बनाई हुई है.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की बड़ी बढ़त
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस-एनसी 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, पीडीपी एक सीट से आगे चल रही है.

हरियाणा के जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं
हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हुई थीं. इसके बाद ही पार्टी ने उन्हें जुलाना से उम्मीदवार बनाया था.

हरियाणा में कांग्रेस ने बनाई बढ़त
हरियाणा में कांग्रेस ने लगातार अपनी बढ़त बनाई हुई है. अभी तक के आए रुझानों के मुताबिक 24 सीटों पर कांग्रेस आगे हैं. जबकि बीजेपी की 19 सीटों पर आगे है।

कश्मीर में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. अभी तक आए रुझानों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी 8-8 सीटों पर आगे चल रही है.

हरियाणा में कांग्रेस ने बनाई बढ़त
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है. अब तक आए रुझानों में कांग्रेस 17 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी अब 9 सीटों पर आगे है.

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को पहली बार बढ़त
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस अभी दो सीटों आगे चल रही है.

हरियाणा में कांग्रेस ने बढ़ाई बढ़त
हरियाणा में कांग्रेस ने पहली बार बढ़त बना ली है. कांग्रेस अब 12 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है.

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी भी दे रही है टक्कर

हरियाणा से आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस भी 5 सीटों पर आगे है. दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है.

कैथल की जनता बदलाव चाहती है – आदित्य सुरजेवाला, कांग्रेस प्रत्याशी
हरियाणा के कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है. मैं बीते एक साल से जनता के बीच जाता रहा हूं. कैथल की गलियों और मोहल्लों की जो हालत है उससे यहां की जनता खासी नाखुश है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी परिणाम आने से पहले कुरुक्षेत्र में सैनी समाज धर्मशाला पहुंचे हैं. इस मौके पर उनके साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

नतीजों से पहले ही कांग्रेस मुख्यालय में बजने लगे ढोल नगाड़े
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर शुरुआती रुझाने अभी तक आए भी नहीं है लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है. सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय में पटाखे फूट रहे हैं जबकि ढोल नगाड़ों पर पार्टी कार्यकर्ता जमकर थिरकते भी दिख रही हैं.

हरियाणा में जीतेंगी विनेश या फिर बैरागी को फिर मिलेगी जीत

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत जुलाना सीट से नतीजों पर सबकी नजर है. इस सीट से कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां से योगेश बैरागी को उतारा था. इस सीट पर बंपर वोटिंग हुई है. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस बार जनता विनेश को मौका देगी या फिर दोबारा से बैरागी को ही चुनकर विधानसभा भेजेगी.

सीएम सैनी का दावा राज्य में एक बार फिर बनने जा रही है बीजेपी की सरकार
हरियाणा के सीएम सैनी ने चुनाव नतीजे आने से ठीक पहले एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राज्य की जनता एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताने जा रही है और हम एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए हैं चुनाव
घाटी में पूरे दस साल के बाद विधानसभा चुनाव कराए गए हैं. इस बार के चुनाव में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान करके घाटी की जनता ने ये साफ कर दिया है वो अब बड़ा बदलाव चाहते हैं.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसे मिलेगी जीत
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला अगले कुछ घंटों मे हो जाएगा. अगर बात एग्जिट पोल की करें तो इन दोनों राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.