छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना: निशाने पर पुलिसकर्मियों का परिवार…,प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या,SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर,आरोपी फरार

0:00

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये अब पुलिस वालों के परिवार को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अब बदमाशों में प्रधान आरक्षक के पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों में देर रात दोनों का अपहरण किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। इसी इलाके में प्रधान आरक्षक तालिब शेख का परिवार रहता है। रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शव घर से 5 किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।

वारदात से इलाके में सनसनी
घटना को लेकर तरह-तरह की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। लेकिन जब तक दोनों लापता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल जाती घटना को लेकर पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।