भिलाई में देर रात युवक पर कटर से जानलेवा हमला,हालत गंभीर,अरोपी फरार

0:00

देर रात युवक पर कटर से हमला, घर के पास बैठा था युवक….आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक पर कटर से हमला हो गया। घटना पांच रास्ता सुपेला की है। कटर से हमले के कारण युवक के हाथ व पीट में गहरी चोट आई है।

घायल युवक को सुपेला शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस मामले में सुपेला पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम राजेन्द्र बताया जा रहा है। कटर से घायल होने पर उसे शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। घायल युवक ने बताया कि वह अपने घर के पास बैठा था और उसी समय दिलीप टंडन और गुड्डू नाम के युवक पहुंचे और मारपीट की। दोनों ने कटर से हमला किया और फरार हो गए।

इस घटना से युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।