भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के फाॅर्मेसी विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक अध्ययन आयोजित
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के फाॅर्मेसी विभाग में अध्ययनरत बी.फाॅर्मा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा में एमओयू के तहत शैक्षणिक अध्ययन का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक अध्ययन में विद्यार्थियों ने एनिमल हैंडलिंग, डिटेक्शन हाऊस, पोस्टमार्डम हाऊस, फाॅर्माकोलाॅजी लैब का भ्रमण किया और कार्यप्रणाली को सीखा। विद्यार्थियों ने स्माल एनिमल हाऊस में एक्सपेरिमेंटल एनिमल-खरगोश, एलबिनोमाइस, स्माल एलबिनोमाइस इत्यादि के बारे में एनिमल हैंडलिंग का अध्ययन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के एनिमल हैडलिंग का ज्ञान कराना था,
जिससे वे भविष्य में दवा का परीक्षण आसानी से कर सकें। शैक्षणिक अध्ययन के दौरान कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा के साइंटिस्ट डाॅ जसमीत सिंह, डाॅ. श्रृद्धा नीति एसोसिएट प्रोफेसर, डाॅ. सी.एस. सनत असिस्टेंट प्रोफेसर का सहयोग प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों का नेतृत्व एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. प्रगति बघेल, सहायक प्राध्यापक श्रुति पाॅल, नेहा शर्मा और वीरेन्द्र वैष्णव ने किया। इस शैक्षणिक अध्ययन का आयोजन डाॅ. विजेन्द्र सूर्यवंशी, डीन फाॅर्मेसी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. बी.एन. तिवारी, माननीय उप-कुलपति डाॅ. आर.एन.सिंह, ग्रुप रजिस्ट्रार श्री घनश्याम साहू, सीओओ श्री प्रभजोत सिंह भुई ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।