छत्तीसगढ़ सिख पंचायत एवं समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सर्व सहमति से इंद्रजीत सिंह छोटू यूथ सिख सेवा समिति का अध्यक्ष घोषित।
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह
आज गुरुद्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी हाउसिंग बोर्ड में शाम 4:00 बजे भिलाई यूथ सिख सेवा समिति की बैठक रखी गई जिसमें मंच संचालन जसवंत सिंह सैनी जी द्वारा किया गया। उक्त बैठक में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग एवं सभी दुर्ग भिलाई की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीयों के प्रबंधक सम्मिलित हुए जिसमें सर्व सहमति से छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल जी द्वारा भिलाई यूथ सिख सेवा समिति की अध्यक्ष के नाम मे सरदार इंद्रजीत सिंह छोटू के नाम की घोषणा की गई एवं उसके उपरांत संगत सहित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर अरदास में सम्मिलित होने के उपरांत सिख पंचायत के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल द्वारा सिरोपाओं की बक्शीश देकर उनकी सेवा को स्वीकृति दी।
आज की इस बैठक में सिख पंचायत के महासचिव गुरनाम सिंह,वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी,पलविंदर सिंह रंधावा,बलदेव सिंह, जसबीर सिंह सैनी,गुरमीत सिंह चहल,जसवंत सिंह,बलकार सिंह,हरविंदर सिंह सोनू, सुरजीत सिंह,कुलवंत सिंह,हरनेक सिंह,हरपाल सिंह हैप्पी,राजेंद्र सिंह अरोरा,मलकीत सिंह ललू,कुलदीप सिंह, स्वर्ण सिंह कोक,मुखविंदर सिंह,अजीत सिंह फौजी, एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग की तरफ से इंद्रजीत सिंह छोटू वीर जी को लख-लख बधाई
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग।