फेसबुक फ्रेंड की ‘डर्टी स्टोरी’: आठ साल पहले की दोस्ती… इस खबर से बौखलाया, बदला लेने के लिए इस हद्द तक गिरा,इस तरह हुई आरोपी की पहचान

0:00

आरोपी युवक मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 8 साल पहले फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से उसकी दोस्ती हुई थी। 17 अक्तूबर को जब उसे यह जानकारी हुई तो बौखला गया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक फेसबुक फ्रेंड के द्वारा युवती का इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम करने की नीयत से अश्लील फोटो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती के भाई ने 18 अक्तूबर को कोतरारोड़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 17 अक्तूबर को उसकी बहन की सगाई तय हुई थी। अगले दिन एक परिचित युवक ने उन्हें बताया कि उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई हैं। जब परिवार ने सदस्यों ने इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो पता चला कि यह फेक आईडी युवती के नाम से बनाई गई थी, जिस फर्जी अकाउंट पर उसकी तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की गई थी। इस घटना से परिवार को गहरा आघात पहुंचा, और उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

इस तरह हुई आरोपी की पहचान
परिजनों की शिकायत के बाद कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पीड़िता का बयान लिया गया और आरोपी के खिलाफ धारा 77,79 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच से आरोपी की पहचान मोहम्मद आसिफ कुरैशी, निवासी किरोड़ीमल नगर के रूप में हुई, जिसका आखिरी लोकेशन रायपुर में पाया गया।

जैजेपुर में पकड़ाया आरोपी
आरोपी को पकड़ने के लिये कोतरा रोड पुलिस ने दो टीमें गठित की। जिसमें एक टीम को रायपुर भेजा गया, जबकि दूसरी टीम आरोपी के रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने में लगी रही। आरोपी युवक मोहम्मद आफिस कुरैशी जो गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर छिपा हुआ था, जिसे पुलिस ने जैजेपुर में घेराबंदी कर हिरासत में लिया।

बदनाम करने की देता था धमकी
एक अन्य जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद आफिस कुरैशी युवती के पास शादी का प्रस्ताव भी रखा था जिसे युवती के अलावा उसके परिजनों ने इंकार कर दिया था। जिसके बाद आरोपी युवती को बदनाम करने की धमकी भी देता था। इसी बीच आरोपी को पता चला कि युवती का कहींे और सगाई तय होनें वाला है। जिसके बाद आरोपी युवक ने बदला लेने की नियत से सोशल मीडिया अकाउंट युवती की फोटो निकालकर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील रूप फोटो पोस्ट कर दिया था।

बदला लेने की नीयत से किया ऐसा काम
आरोपी युवक मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 8 साल पहले फेसबुक के माध्यम से पीड़िता से उसकी दोस्ती हुई थी। 17 अक्टूबर जब उसे युवती की सगाई की सूचना मिली, तब उसने बदला लेने की भावना से 18 अक्तूबर को युवती के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसमें अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दिए।

आरोपी को भेजा गया जेल
कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी युवक के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और आरोपी पर आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।