रोमांस न करें, ये OYO नहीं है….कैब ड्राइवर ने कपल्स के लिए चिपकाया अजीबोगरीब नोट,फोटो देख हो जाएंगे हैरान

0:00

प्रेमी जोड़ों के कैब में रोमांस से परेशान होकर एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में ही एक चेतावनी फॉर्म चिपका दिया, जिसमें साफ शब्दों में प्रेमी जोड़ों को दूरी बनाए रखने और रोमांस न करने की सलाह दी गई है।

अभी एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें आशिकों के लिए चेतावनी लिखी हुई है। दरअसल एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में कपल्स को रोमांस करने से मना करने के लिए ऐसा किया है।

कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील हरकत करने वाले कपल्स के वीडियो वायरल होते हैं। कोई मेट्रो में अश्लील हरकत करता है तो कोई खुले ऑटो में बैठकर अपनी पार्टनर के साथ अश्लील हरकत करता नजर आता है। ऐसे चीजों को देखकर दूसरे लोग असहज हो जाते हैं। कई बार ऑटो या फिर कैब में भी कपल ऐसी ही हरकत करते दिखते हैं जिससे ड्राइवरों को बहुत अजीब लगता है। शायद इसी चीज से परेशान होकर एक कैब ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में चेतावनी का बोर्ड लगा दिया जो अब वायरल हो रहा है।

फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें कैब के अदंर लगा हुआ वार्निंग बोर्ड नजर आ रहा है। बोर्ड पर लिखा हुआ है, ‘वार्निंग- नो रोमांस। यह कैब है, आपका प्राइवेट प्लेस या फिर OYO नहीं है तो दूरी बनाएं रखें और शांत रहें।’ ऐसा मैसेज लिखकर ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में सीट के पीछे लगा दिया है जिसे हर यात्री पढ़ सकता है। एक यात्री ने इसे देखा तो इसकी फोटो खींच ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस फोटो को एक्स हैंडल पर @HiHyderabad नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 84 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा- इतना कुछ देखने के बाद वह बर्दाश्त नहीं कर सका और यह चेतावनी दे दी। दूसरे यूजर ने लिखा- कैब यात्रियों के लिए एक एथिकल और जरूरी मैसेज। तीसरे यूजर ने लिखा- ड्राइवर ने अब तक कितने लोगों को देख लिया?