OMG: अब टूट गया हूं…कहकर पानी की टंकी से लगाई छलांग,VIDEO में मंजर देख रूह कांप जाएगी

0:00

राजस्थान के श्रीगंगानगर का 25 वर्षीय प्रेम हर काम में असफल हो गया. प्रेम ने अपनी मां के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए काम ढूंढने का प्रयास करता नहीं लेकिन कहीं भी काम नहीं मिला और काम मिलने में असफल हो गया, जिसके बाद प्रेम आर्थिक तंगी से जूझते हुए मानसिक रूप से परेशान हो गया और 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूद कर सुसाइड करने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी प्रेम असफल हो गया।

श्रीगंगानगर का 25 वर्षीय प्रेम हर काम में असफल हो गया. प्रेम ने अपनी मां के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए काम ढूंढने का प्रयास करता नहीं लेकिन कहीं भी काम नहीं मिला और काम मिलने में असफल हो गया, जिसके बाद प्रेम आर्थिक तंगी से जूझते हुए मानसिक रूप से पर परेशान हो गया और 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूद कर सुसाइड करने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी प्रेम असफल हो गया।

श्रीगंगानगर में एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर 65 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूद गया. कूदने के दौरान बिजली की तारों से टकरा गया. अगर युवक बिजली की तारों से न टकराता तो इस युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो जाती।

मौजूद लोगों ने घायल युवक को आनन फानन में एम्बुलेंस के जरिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. घायल का प्रथामिक इलाज के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया. युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, वहीं कोतवाली थाने के थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह के अनुसार सुसाइड की कोशिश करने वाला 25 वर्षीय प्रेम श्री गंगानगर की इंदिरा कॉलोनी का निवासी है। युवक टंकी पर चढ़ने के बाद पुलिस तक सूचना पहुंची, लेकिन जब तक पुलिस आती तब तक युवक कूद चुका था. घायल के भाई के अनुसार, प्रेम मानसिक रूप से परेशान था. प्रेम मुंबई में जूती बनाने का काम करता था और करीब डेढ माह पूर्व उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई और प्रेम श्रीगंगानगर लौट आया। प्रेम ने अपनी मां के इलाज के लिए पैसे जुटाने को लेकर काम मिल जाए, ऐसा प्रयास करता रहा, दुर्भाग्यपूर्ण काम नहीं मिला. आर्थिक तंगी से चलते प्रेम ने इतना बड़ा क़दम उठा लिया और सुसाइड करने के लिए टंकी से कूद गया।