कन्नौज जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पति ने पहली पत्नी को मृत दिखा दूसरी शादी रचा ली। यहीं नहीं पहली पत्नी के जीते जी पति ने उसका श्राद्ध भी कर डाला।
पत्नी झगड़ कर अपने मायके जाकर रहने लगी, तो पति ने पहली पत्नी को मृत दिखा दूसरी शादी रचा ली। पहली पत्नी के जीते जी पति ने उसका श्राद्ध कर सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा दिया और सोशल मीडिया पोस्ट करते समय पति ने ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’ का कैप्शन लिखकर पोस्ट कर दिया। इस पर पत्नी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय में पूजा कटियार निवासी ग्राम दबौली थाना गोविंदनगर कानपुर ने बताया कि मार्च 2019 को उसकी शादी पवन पटेल पुत्र सोने लाल कनौजिया निवासी ग्राम भवानी सराय, माधौनगर तालग्राम के साथ हुई थी। पति ने पहली पत्नी से छुपकर चुपके से 2023 में दूसरी शादी रचा ली। जिसके बाद पत्नी को वह लगातार परेशान करने लगा। पत्नी ने परेशान होकर तलाक का मुकदमा कोर्ट में डाला, जिसका न्यायालय में मामला विचाराधीन है। महिला ने अपने पति पर दोनों बच्चों का अपहरण करने का भी आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि 23 अक्तूबर को उसके दोनों बेटे स्कूल से नहीं लौटे। वह पूछताछ करने स्कूल पहुंची तो पता चला कि उनका पति पवन ही दोनों बच्चों को स्कूल से ले गया है। घबराई पूजा जब ससुराल पहुंची तो उसे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। महिला के होश तब उड़े जब उसने देखा कि पवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स लगाते हुए उसका जीते जी श्राद्ध करते हुए मृत घोषित कर दिया। स्टेटस में पूजा की एक फोटो पर हार चढ़ा हुआ है और सामने अगरबत्ती भी जल रही है। वहीं, दूसरी फोटो में पति पवन ने कैप्शन डाला है भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
पता चला कि पवन ने दूसरी शादी भी कर ली है। पूजा ने बताया कि उसका अभी तक पवन से तलाक नहीं हुआ है। महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए पति पवन पर बेटों का अपहरण का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि अगर उसके बेटों के साथ कुछ गलत होता है तो इसके लिए पति पवन ही जिम्मेदार होगा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।