रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की ठोकर से कुसुमकसा में आज एक व्यक्ति की मौत l

0:00

रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की ठोकर से कुसुमकसा में आज एक व्यक्ति की मौत l
दल्ली बालोद रोड राजमार्ग क्रमांक 930 में कुसुमकसा से 100 मीटर दूर दल्ली राजहरा की ओर पुराना पानी टंकी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से राजेश्वर (राजू ) उनद्रा नाम के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है l प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 1:00 बजे के करीब मृतक व्यक्ति जो कि रायपुरा ( डौंडी लोहारा ) निवासी है l वह रायपुरा (डौंडी लोहारा ) अपने निवास से दल्ली राजहरा मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 24 3778 से जा रहा था l जिसका अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी l घटना इतना तेज था की उपरोक्त व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है l दल्ली राजहरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर मृतक व्यक्ति के शव को दल्ली राजहरा लाया गया है l