दीवाली की शाम शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी संग गणेश भगवान की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी-गणेश की आराधना करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप इस खास मौके पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा के दौरान क्या चीजें अर्पित कर विशेष कृपा के पात्र बन सकते हैं।
दीपावली का पर्व कार्तिक अमावस्या पर मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के मुताबिक इस बार यह त्योहार आज यानी 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। न केवल भारत बल्कि अन्य कई देशों में भी दीवाली का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
जरूर शामिल करें ये भोग
कई स्थानों पर एक-दूसरे को खील-बताशे बांटकर भी दीवाली का पर्व मनाया जाता है। ऐसे में आप दीवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान थाली में खील-बताशों को जरूर शामिल करें। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।
बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को केसर की खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, धन की देवी को खीर अति प्रिय है। ऐसे में दीवाली की पूजा के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा में खीर जरूर शामिल करें। भोग लगाने के बाद इस खीर को बांटें और स्वयं भी प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। ऐसा करने से साधक पर धन की देवी की कृपा बनी रहती है।
लक्ष्मी जी को प्रिय है यह रंग
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को सफेद रंग बहुत प्रिय माना गया है। ऐसे में आप उन्हें दीवाली की पूजन के दौरान पूजा में आप उन्हें सफेद रंग के फूल जैसे चमेली आदि अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक व उसके परिवार पर अपना आशीर्दवा बनाए रखती हैं।
गणेश जी को अर्पित करें ये चीजें
दीवाली की पूजा के दौरान आप गणेश जी को हल्दी व अक्षत अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से सुख-समृद्धि के दाता आपसे प्रसन्न होते हैं, जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इसी के साथ गणेश जी की पूजा के दौरान 21 दूर्वा भी जरूर अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी रुके हुए कार्य बन सकते हैं।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। छत्तीसगढ़ की आवाज न्यूज मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। छत्तीसगढ़ की आवाज न्यूज मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।