.भ्रष्टाचार का दुष्प्रभाव बताने वाली लघु फिल्म करप्शन द डेथ रिलीज किया गया
हमेशा यह स्मरण रहे कि, ईश्वर सिर्फ वहां ही नहीं है जहाँ हम प्रार्थना करते है |
ईश्वर वहां भी है जहाँ हम पाप करते है |
.*कमनी अपने कार्मिको को *काम करने की स्वंत्रता के साथ अनेक वित्तीय एवं नीतिगत अधिकार भी प्रदान करती है | हमें इन अधिकारों के दुरूपयोग के प्रति सचेत रहना चाहिए |
कंपनी का हित प्रत्येक कार्मिक के लिये सर्वोपरि / सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए सुदृढ़ एवं उच्च नैतिकता से हम अपने कार्यों में पारदर्शिता, समभाव एवं ईमानदारी कायम रख सकते है |
भ्रष्टाचार का दुष्प्रभाव तथा परिणाम किया होता है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र सेल द्वारा प्रस्तुत लघु फिल्म करप्शन द डेथ को रिलीज कर दिया गया ।इस फिल्म में अपने पद, प्रदत शक्ति और वित्तीय अधिकार का दुरुपयोग नहीं कर ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य संपन्न करने और राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने की कहानी है । सत्यनिष्ठा की संस्कृति से ही राष्ट्र की समृद्धि होती है ।लालच और भ्रष्टाचार से जीवन बर्बाद होता है ,अपने निज जीवन तथा अपने कंपनी के प्रति वफादार रहे ।फिल्म के अंत में कार्यपालक निदेशक (एच आर) भिलाई इस्पात संयंत्र श्री पवन कुमार का एक संदेश भी है ।इस फिल्म के डायरेक्टर श्री बिन्नी पॉल है ।पूर्व में भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जन जागरूकता हेतु लघु फिल्म परिवर्तन, डेंगू डॉन और प्लास्टिक द किलर का भी निर्माण किया था जिसमें परिवर्तन फिल्म को ओरछा फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित भी किया गया था ।
कोई भी कंपनी या संस्था अमूर्त होती है, उसके कार्मिक ही उसके प्रतिनिधि के रूप में कंपनी का काम करते है | इसके लिये कमनी अपने कार्मिको को काम करने की स्वंत्रता के साथ अनेक वित्तीय एवं नीतिगत अधिकार भी प्रदान करती है | हमें इन अधिकारों के दुरूपयोग के प्रति सचेत रहना चाहिए |
कंपनी का हित प्रत्येक कार्मिक के लिये सर्वोपरि / सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय होना चाहिए सुदृढ़ एवं उच्च नैतिकता से हम अपने कार्यों में पारदर्शिता, समभाव एवं ईमानदारी कायम रख सकते है |
हमेशा यह स्मरण रहे कि, ईश्वर सिर्फ वहां ही नहीं है जहाँ हम प्रार्थना करते है |
ईश्वर वहां भी है जहाँ हम पाप करते है |
.