मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है: हिंदू एकता, महाकुंभ पर छत्तीसगढ़ में धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी ये बड़ी बात,जानने के लिए देखिए वीडियो…

0:00

कवर्धा प्रवास के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को बंद करने के लिए कहा है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आए दिन बाबा कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं जो सोशल मीडिया पर छा जाता है, एक बार बाबा ने महाकुंभ प्रयागराज में लगने वाली मुसलमानों की दुकानों को लेकर बयान दिया है. बाबा ने कहा है कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. इसके अलावा बाबा ने क्या कुछ कहा जानते हैं।

ये बोले बाबा
महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी की मांग पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे. उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा. पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया, देवी दुर्गा पंडालों में आग लगाया गया, इसका मतलब ये एंटी सनातन हैं, इन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।

इसके अलावा बाबा ने हिंदुओं की एकजुटता को लेकर कहा कि अगर बांटोगे तो फुटकर-फुटकर कर काटोगे. एक साथ सभी हिन्दू रहेंगे तो नानी याद आ जायेगी तोड़ने वालों की, साथ ही साथ कहा कि वो गजवाये हिन्द मांगते थे, हम भगवाए हिन्द मांग लिए तो आग लग गई।

की थी ये मांग
बीते दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ‘तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी के लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया था या फिर इसका इस्तेमाल किया गया था, अगर यह जानकारी सत्य है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है निश्चित रूप से भारत के सनाततियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से किया गया षड्यंत्र है, इस प्रकार का इस प्रकार का कृत्य करके भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने का पूर्ण रूप से तैयारी की गई है, हम तो चाहेंगे कि वहां की सरकार शक्त से शक्त कानून बनाकर उन दोषियों को फांसी की सजा दे।

जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में पता हो पूजा पाठ पाठ और सामग्री कि शुद्धता के बारे में पता हो उन्हें ही यह कार्य दिया जाना चाहिए।

बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से किरण सिंहदेव ने आशीर्वाद लिया. बीजेपी अध्यक्ष ने x पर बताया कि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निवास में गत रात्रि बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही उन्हें बस्तर आगमन हेतु निमंत्रण दिया।

बाबा बागेश्वर हेलीकॉप्टर से कवर्धा पहुंचे. वे सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से कवर्धा के न्यू पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे. उसके बाद वहां से ग्राम राम्हेपुर के लिए रवाना हुए. उसके बाद वह आगे के कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि कवर्धा के बाद बाबा बागेश्वर महाराज का कांकेर जाएंगे. बाबा कवर्धा से कांकेर तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे. बाबा पहाड़ी वाली भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वह कांकेर में विश्राम करेंगे. अगले दिन चार नवंबर को बाबा बागेश्वर रायपुर जाएंगे।