दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस के दो जवान एक कार की बोनट पर लटके हुए है और वाहन चालक को रोकने का प्रयास कर रहे है। हालांकि, चालक को कानून का जरा भी डर नहीं है। वह दोनों जवानों को 100 मीटर तक घसीटता है और फिर सड़क पर दोनों को फेंककर फरार हो जाता है। इस घटना का 45 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है।
दरअसल, यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे के करीब की बताई जा रही है। यहां बेर सराय रेड लाइट क्रॉसिंग पर यातायात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की SUV कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने कार को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी और भागने का प्रयास किया। वहीं पुलिस के दो जवान कार को रुकवाने के लिए बोनट पर लटक गए। लेकिन, इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी और दोनों पुलिस वालों को बोनट पर करीब 40 सेकेंड तक लटकाए रखा। इसके बाद उसने रेड लाइट पर कार तेजी से कार घुमाई और ब्रेक मारकर पुलिस वालों को गिरा दिया। गनीमत यह रही कि इस घटना में पुलिस वालों को चोट नहीं आई। उनकी जान बच गई। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद कानून व्यस्था पर सवाल खड़े हो गए है। आज राजधानी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार है. कार यू टर्न हो रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस के दो जवान कार को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन कार वाला रुकता नहीं है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक जाते हैं. इसके बावजूद भी कार सवार नहीं रुकता है और पुलिसकर्मियों को लटका कर करीब 100 मीटर जाता है. फिर ब्रेक लगा देता है, जिससे ट्रैफिक पुलिस का एक जवान गिर जाता है।
वहीं, इसके बाद कार मुड़ती है और दूसरे ट्रैफिक जवान को कार चालक फिर ब्रेक लगाकर गिरा देता है. इसके बाद कार लेकर फरार हो जाता है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग कार को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार इतनी स्पीड में जाती है कि लोग उसके पास तक जाने की जहमत नहीं उठा पाते हैं।