“एक शाम वीर सैनिकों के नाम” कुसुमकसा में होगा 70 सैनिकों का भव्य सम्मान कार्यक्रम l
“ग्रामीणों के साथ मिलकर सैनिकों का सम्मान सीना चौड़ा करने वाला “:- संजय बैस (जनपद सदस्य कुसुमकसा )
बालोद जिले के ग्राम कुसुमकसा ( दल्ली राजहरा) में राम जानकी सेवा समिति ग्राम पंचायत और समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान में ग्राम के 70 सैनिको का गौरव सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन 4 नवंबर सोमवार को शाम 7:30 बजे से कोठारी मैदान कुसुमकसा में किया जाएगा। इसके अलावा रात्रि में फ़िल्म स्टार सुनील तिवारी द्वारा रंगझांझर की मनमोहक प्रस्तुति होगी।
आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल और एसपी एस.आर भगत होंगे। अध्यक्षता सरपंच कुसुमकसा शिवराम सिंद्रामें करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नूरेटी, जनपद सदस्य संजय बैस , पूर्व जनपद सदस्य अनिल सुधार, गौरी शंकर साहू होंगे। एक शाम वीर सैनिकों के नाम इस थीम के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। जो देश की रक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगा देते हैं। ऐसे वीर सैनिकों को त्योहारों में कई बार छुट्टी भी नसीब नहीं होती। फिर भी वे परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते रहते हैं। ताकि देश की जनता चैन की नींद सो सके और सुरक्षित रहे। जनपद सदस्य संजय बैस ने इस आयोजन में सभी को सपरिवार आमंत्रित किया है।
जनपद सदस्य डौन्डी वा कुसुमकसा निवासी संजय बैस ने कहा कि यह एक अच्छी सोच की परिचायक है l देश की सेवा में तत्पर जवानों के परिवारों को अकेलापन महसूस ना हो इसके लिए यह 70 सैनिकों के सम्मान का आयोजन मील का पत्थर साबित हो रहा है l ग्रामीणों ने साथ मिलकर रिटायर व वर्तमान सैनिकों के परिजनों और सैनिकों के साथ मिलकर उनका भव्य सम्मान किया जा रहा है l यह सीना चौड़ा करने वाला विषय है अपनों के साथ तो दिवाली हर कोई मनाता है ,परंतु जब देश के जवानों के साथ त्यौहार मनाने का अवसर मिले तो उसकी बात की कुछ और है l कुछ ऐसा ही आज हमें यह कार्यक्रम रख कर महसूस कर रहे हैं l